मगरहा ग्राम प्रधान के उपचुनाव में पड़े 64 फीसद वोट

विकास क्षेत्र के मगरहा गांव में शनिवार को प्रधान पद के लिए हुए मतदान में कुल 64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश पांडेय की देखरेख में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसी के साथ चारों प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। वोटों की गिनती 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 10:31 PM (IST)
मगरहा ग्राम प्रधान के उपचुनाव में पड़े 64 फीसद वोट
मगरहा ग्राम प्रधान के उपचुनाव में पड़े 64 फीसद वोट

जागरण संवाददाता, सीखड़ (मीरजापुर) : विकास क्षेत्र के मगरहां गांव में शनिवार को प्रधान पद के लिए हुए मतदान में कुल 64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश पांडेय की देखरेख में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसी के साथ चारों प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। वोटों की गिनती 28 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर की जाएगी। मतपेटिकाओं को ब्लाक मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। मतदान स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षक कमलेश पाल व रमाकांत यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की तैनाती रही।

मगरहां के प्रधान कल्लूराम के निधन के बाद से यह पद रिक्त हो गया था। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर हुए उपचुनाव में विजय कुमार, उमेश कुमार, सपन कुमार, सुशील कुमार ने अपनी दावेदारी की थी। ग्राम पंचायत के कुल 15 वार्डों के 2855 मतदाताओं में से 1817 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 893 महिलाएं व 924 पुरुषों ने वोट डाले। मतदाताओं की सहूलियत के लिए दो मतदान स्थलों पर पांच बूथ बनाए गए थे। दोनों मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए तहसीलदार चुनार ओमप्रकाश पांडेय पूरे दिन मतदान स्थल पर डटे रहे। निर्वाचन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार व सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ¨सह ने दोपहर दो बजे के आसपास मतदान स्थल का जायजा लिया। विधायक अनुराग ¨सह व वाराणसी के पूर्व मेयर कौशलेंद्र ¨सह ने मतदान नहीं किया।

chat bot
आपका साथी