मुंबई से आए 400 की थर्मल स्कैनिग, 15 का लिया स्वैब

जागरण संवाददाता मीरजापुर मुंबई से आने वालों 1000 लोगों में से अब तक 400 यात्री जिले में अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 09:17 PM (IST)
मुंबई से आए 400 की थर्मल  स्कैनिग, 15 का लिया स्वैब
मुंबई से आए 400 की थर्मल स्कैनिग, 15 का लिया स्वैब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुंबई से आने वालों 1000 लोगों में से अब तक 400 यात्री जिले में आ चुके हैं जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिग किया गया। अधिकांश लोगों में कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देने पर सभी को बस से उनके घर भेज दिया गया। 15 यात्रियों के मुंबई के हॉट स्पाट स्थानों से आने की जानकारी होने पर स्वैब लिया गया। लिए गए सैंपल को जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया है। आए हुए लोगों में मीरजापुर के साथ ही भदोही, सोनभद्र तथा चंदौली जिले के लोग भी शामिल हैं।

प्रत्येक जिले में मुंबई से लगभग एक हजार यात्री आएंगे। इसमें अधिकांश मजदूर हैं, इसके अलावा आटो चालक समेत अन्य लोग भी है। पिछले तीन दिनों से जनपद में 400 लोग आ चुके हैं जिनको पड़री में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा है। जहां पर इनकी थर्मल स्कैनिग की गई। 15 यात्रियों को बुखार और सर्दी जुकाम की शिकायत मिलने पर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि अभी भी लोगों का आने का सिलसिला जारी है। सोमवार की शाम पांच बजे तक 400 लोग आ चुके थे। अभी और लोगों की आने की संभावना है जिनके लिए टीम लगी हुई है। उन लोगों पर खास निगाह रखी जा रही है जो मुंबई के हॉट स्पाट स्थानों से आ रहे हैं। उनका निश्चित रूप से सैंपल लिया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। दूसरे जिले में जाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है। वहां भी चेक किए जा रहे हैं। रात में पांच बसों से 300 लोगों को सोनभद्र और जनपद के हलिया, लालगंज, मड़िहान आदि स्थानों पर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी