देवरी से रात में उठा ले गए 40 पालतू पशु

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करों के आतंक से पशुपालक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:50 AM (IST)
देवरी से रात में उठा ले गए 40 पालतू पशु
देवरी से रात में उठा ले गए 40 पालतू पशु

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करों के आतंक से पशुपालक परेशान हो रहे हैं। आरोप है कि थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बाहर के लोगों से संपर्क कर क्षेत्र के किसानों के पशुओं को हांक कर जंगल में इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद घने जंगल के सहारे उन्हें दूसरे प्रांत भेज दिया जा रहा है। पशुपालकों की सूचना पर मड़िहान पुलिस द्वारा सीओ नक्सल प्रभात राय के निर्देश पर छापेमारी कर पशु तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन मौके से फरार हो चुके थे। तीन घंटे की सघन कांबिग के बाद भी तस्कर पुलिस की पकड़ से दूर रहे। देवरी कला गांव निवासी कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव के दो पशु समेत अन्य पशुपालकों के कुल 40 पशुओं को तस्कर जंगल में उठा ले गए थे लेकिन स्थानीय पशुपालक जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर उनके पशु तो वापस कर दिए लेकिन जब तक यह बात पुलिस को पता चलती और पुलिस पहुंचती तब तक पशु तस्कर फरार हो गए। हालांकि सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह ने टीम के साथ तीन घंटे तक जंगल को खंगालते रहे लेकिन कहीं भी तस्करों का पता नहीं चला। बीच जंगल में एक पहाड़ी पर तस्करों का एक ठिकाना मिला जहां पुलिस ने पड़ताल की और एक संदिग्ध से पूछताछ भी की गई। पशुपालकों द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी