टॉवर से 24 घंटे बाद युवक को उतारा, ली राहत की सांस

देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी बघेल गांव स्थित बिजली के हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़े युवक को 24 घंटे बाद शनिवार की रात करीब दो बजे सकुशल नीचे उतार लिया गया। बिना किसी रेस्क्यू टीम के देहात कोतवाल अभय सिंह व परिवार की कड़ी मेहनत के बाद युवक को देर रात नीचे उतारने में सफलता मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 08:59 PM (IST)
टॉवर से 24 घंटे बाद युवक
को उतारा, ली राहत की सांस
टॉवर से 24 घंटे बाद युवक को उतारा, ली राहत की सांस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी बघेल गांव स्थित बिजली के हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़े युवक को 24 घंटे बाद शनिवार की रात करीब दो बजे सकुशल नीचे उतार लिया गया। बिना किसी रेस्क्यू टीम के देहात कोतवाल अभय सिंह व परिवार की कड़ी मेहनत के बाद युवक को देर रात नीचे उतारने में सफलता मिली। कोतवाली लाए गए युवक नारायण कोल (40) पुत्र पन्ना कोल निवासी फुलवारी हलिया को सुबह उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जिसे लेकर परिजन घर चले गए।

हलिया निवासी नारायण कोल कुछ महीने पहले मुंबई कमाने गया था। वहां पर मजदूरी का काम करता था। शनिवार की सुबह मुंबई से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़कर घर आ रहा था। मानसिक रूप से कुछ बीमार होने के कारण सुबह आठ बजे मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद घुमते हुए देहात कोतवाल के सिरसी बघेल गांव चला गया। जहां कुछ लेाग उसे संदिग्ध युवक मानकर उसका नाम पता पूछने लगे। नहीं बताने पर उसे डांट फटकार लगाने लगे। जिससे डरकर वह भागकर सिवान में पहुंचा और बिजली के हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ गया। सौं फीट ऊचे टावर पर युवक के चढ़ने की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। युवक को करेंट की चपेट में आने की आशंका जताते हुए लोग डरने लगे। घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाल अभय सिंह, उपनिरीक्षक शंभूनाथ यादव, कौशलेंद्र मिश्रा, राम दयाल सिंह, सूरज सिंह, अरविद आदि के साथ मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा तो उसके परिवार को बुलाया गया। जानकारी होते ही उसकी पत्नी, बच्चे, पिता तथा भाई भी पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद रात दो बजे युवक नीचे आ गया।

chat bot
आपका साथी