घर वापसी किए 23 श्रमिक बनाए 25 क्वारंटाइन सेंटर

प्रदेश सरकार ने देश के अलग-अलग प्रदेशों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से 25 शैक्षणिक संस्थानों का अधिग्रहण करके उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रमिकों इन्हीं क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और सभी के रहने-खाने जांच आदि की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी। अनुमान है कि पांच हजार से ज्यादा श्रमिक जनपद में आ सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2020 09:24 PM (IST)
घर वापसी किए 23 श्रमिक बनाए 25 क्वारंटाइन सेंटर
घर वापसी किए 23 श्रमिक बनाए 25 क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रदेश सरकार ने देश के अलग-अलग प्रदेशों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से 25 शैक्षणिक संस्थानों का अधिग्रहण करके उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रमिकों इन्हीं क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा और सभी के रहने-खाने, जांच आदि की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी। अनुमान है कि पांच हजार से ज्यादा श्रमिक जनपद में आ सकते हैं।

देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में फंसे श्रमिकों को लाने का क्रम शुरू हो गया है और सोमवार रात्रि तक 23 श्रमिकों की पहली खेप जनपद पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से सभी श्रमिकों को क्वारंटाइन करने, उनके रहने, खाने आदि की व्यवस्था करने के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में जिले के 25 शैक्षणिक संस्थानों का अधिग्रहण अगले आदेश तक किया गया है। इनमें जेडीआरएस डिग्री कालेज मुहेहरा खुर्द, एसके महिला महाविद्यालय तिल्ठी, एसपीजीपीजी कालेज तिसुही, सनसाइन इंग्लिश स्कूल मड़िहान, ज्ञानंदा लॉ कालेज अमरावती, राजनारायन दूबे इंटर कालेज हलिया, गोविदाश्रम पीजी कालेज पैड़ापुर, कृषक महाविद्यालय राजगढ़, राजकीय डिग्री कालेज मंगरहा, कल्लीदेवी पीजी कालेज जिगना, देवकली इंटर कालेज जमालपुर, जयज्योति इंटर कालेज सीमेंट फैक्ट्री चुनार, नंदन वंदन महाविद्यालय कैलहट, सनबीम स्कूल नरायनपुर, नगर पालिका इंटर कालेज अहरौरा, ग्रेडहिल स्कूल चुनार, राजदीप महाविद्याल कैलहट, लालता सिंह राजकीय पीजी कालेज अदलहाट, जीडी बिनानी मीरजापुर, विध्यवासिनी पब्लिक स्कूल व महिला महाविद्यालय भरुहना, इंदिरा गांधी महाविद्यालय लालगंज, स्व. भगवान सिंह महाविद्यालय पतारकला व डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब का अधिग्रहण किया गया। इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर के रुप में बदला जा रहा है।

वर्जन

जनपद में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों को क्वारंटाइन करने, उनके रहने-खाने, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए 25 सेंटर बनाए गए हैं। सभी के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

- सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी, मीरजापुर

chat bot
आपका साथी