28 केंद्रों पर 2192 वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोरोना का टीका

- 45 से 60 साल के लोगों को लगाया गया टीका - आज भी टीका लगाने का किया जाएगा कार्य जागरण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:07 PM (IST)
28 केंद्रों पर 2192 वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोरोना का टीका
28 केंद्रों पर 2192 वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोरोना का टीका

- 45 से 60 साल के लोगों को लगाया गया टीका

- आज भी टीका लगाने का किया जाएगा कार्य

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के मंडलीय चिकित्सालय सहित 28 स्वास्थ्य केंदों पर गुरुवार को 2192 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। वे आराम से अपने घर चले गए। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता व नोडल अधिकारी डा. नीलेश तथा अजय कुमार ने सेंटरों का निरीक्षण कर टीकाकरण की जानकारी ली।

नोडल अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय सहिच चील्ह, हलिया, कछवां, विजयपुर, गुरसंडी, चुनार, पड़री, राजगढ़, मड़िहान, लालगंज, सीखड़ जमालपुर आदि स्थानों पर 45 से 60 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सुबह दस से शाम पांच बजे तक चले टीकाकरण के दौरान कुल 2192 लोगों ने टीका लगवाया। जो निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत था। टीका लगाने का लक्ष्य तीन हजार रखा गया था, लेकिन 2892 लोग भी टीका लगवाने पहुंचे। कोई निजी चिकित्सालय में कोविड का इंजेक्शन लगवाने नहीं जा रहा है। क्योंकि वहां पर एक टीका लगवाने पर ढाई सौ रुपये देने होंगे जबकि सरकारी अस्पताल में लोगों को फ्री में टीका लग जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत अधिगृहित किए गए निजी चिकित्सालयों को कोरोना का टीका लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। एक टीका लगाने के बदले उनको मरीज से ढाई सौ रुपये लेने होंगे। इसमें उनको सौ रुपये मिलेंगे जबकि डेढ़ सौ रुपये स्वास्थ्य विभाग के खाते में जमा कराना होगा। गुरुवार को बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग टीका लगाने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी