मंडलीय चिकित्सालय का कायाकल्प करने वाले डाक्टर समेत 25 सम्मानित

मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में शनिवार को कायाकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंडलीय चिकित्सालय को बेहतर सेवा प्रदान करने और चिकित्सीय व्यवस्था को सु²ण बनाने के लिए डा. सुनील सिंह समेत 25 कर्मचारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:04 AM (IST)
मंडलीय चिकित्सालय का कायाकल्प 
करने वाले डाक्टर समेत 25 सम्मानित
मंडलीय चिकित्सालय का कायाकल्प करने वाले डाक्टर समेत 25 सम्मानित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में शनिवार को कायाकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंडलीय चिकित्सालय को बेहतर सेवा प्रदान करने और चिकित्सीय व्यवस्था को सु²ण बनाने के लिए डा. सुनील सिंह समेत 25 कर्मचारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने हमेशा चिकित्सालय को आगे ले जाने के लिए संकल्प लिया।

अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण आफिस के संयुक्त निदेशक डा. एसके उपाध्याय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया किया गया सरकार की ओर से कायाकल्प योजना चलाया गया है। जिसमें बेहतर सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को हर साल सम्मानित किया जाता है। इस साल चिकित्सालय में तैनात डा. सुनील कुमार सिंह, डा. श्रवण चौधरी, फार्मासिस्ट प्रदीप त्रिपाठी, अनुज ठाकुर, स्टाफ नर्स शिवेश कुमार, सत्य प्रकाश, पंकज, मैट्रन पानमती, मेडिकल वार्ड की उषा किरन, सर्जिकल की स्टाफ नर्स ज्ञानमती, ओटी की इंचार्ज निर्मला सिंह, सिस्टर क्षमा, मंजू, अंकिता ,स्टाफ नर्स एस प्रभा, आफिस के अजीत, रवि, यदुनाथ, एक्सरे के अतुल यादव, लैब टेक्निशियन से रोहित, वार्ड ब्वाय सुरेंद्र, माता प्रसाद, सफाई कराने के लिए ज्ञानेंद्र कुमार समेत स्वीपर ने काफी बेहतर कार्य किया है। जिसके लिए उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जेडी ओपी सिंह, एसआइसी आलोक कुमार, एसीएमओ अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी