शारदीय नवरात्र मेला से पहले ¨वध्याचल स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी

जागरण संवाददाता, ¨वध्याचल(मीरजापुर): रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आलोक मित्तल ने कहा कि शारदीय नवरात्र मेल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 08:13 PM (IST)
शारदीय नवरात्र मेला से पहले ¨वध्याचल स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी
शारदीय नवरात्र मेला से पहले ¨वध्याचल स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी

जागरण संवाददाता, ¨वध्याचल(मीरजापुर): रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आलोक मित्तल ने कहा कि शारदीय नवरात्र मेला से पहले ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैहर व वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मां ¨वध्यवासिनी धाम स्थित ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके लिए रेल बजट में 15 करोड़ का का परिव्यय स्वीकृत हो चुका है। यहां के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। डीपीआर भी तैयार है। शुक्रवार को मां ¨वध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद तीर्थ पुरोहित व ¨वध्य पंडा समाज के अध्यक्ष राजन पाठक के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मां ¨वध्यवासिनी धाम विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है। यहां के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। स्टेशन पर यात्री सुविधा का विकास होगा। स्टेशन को माडल बनाय जाएगा। बरेली पैसेंजर वह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद किए जाने के पत्रकारों के सवाल पर मित्तल ने कहा कि प्रस्ताव मांगा जाएगा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा रेलवे बोर्ड का प्रयास है कि आमनागरिकों को अधिक सेअधिक सहूलियत मिले। इसके पश्चात ¨वध्य पंडा समाज के अध्यक्ष राजन पाठक ने ¨वध्याचल व मीरजापुर रेलवे स्टेशन के विकास और ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पत्रक सौंपा। इस पर चेयरमैन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मित्तल ने ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहां चल रही विकास योजनाओं व यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। कहा निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराया जाए। इस मौके पर उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन के जीएम, अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजन पाठक व अन्य अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी