शहीद भगत ¨सह के आदर्शों से लें प्रेरणा

अदलहाट(मीरजापुर): विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला अदलहाट में गुरुवार को शहीद दिवस पर शिक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 08:42 PM (IST)
शहीद भगत ¨सह के आदर्शों से लें प्रेरणा
शहीद भगत ¨सह के आदर्शों से लें प्रेरणा

अदलहाट(मीरजापुर): विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला अदलहाट में गुरुवार को शहीद दिवस पर शिक्षकों एवं बच्चों ने भगत ¨सह, राजगुरु, सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित व कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा भगत ¨सह के आदर्शों से प्रेरणा लेनी होगी। विद्यालय के डायरेक्टर डा नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि देश की आजादी में अपनी शहादत देने वाले इन वीर सपूतो को देश हमेशा याद रखेगा। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर नदिहार राजगढ़ में शहीद भगत ¨सह का स्थापना दिवस विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका

गायत्री ¨सह सत्येंद्र कुमार ¨सह संकठा ¨सह दशरथ और सैकड़ोंलोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी