केंद्रीय मंत्री ने खस्ताहाल सड़कों पर जताई नाराजगी

समिति की बैठक . -नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने का दिया निर्देश मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 06:48 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री ने खस्ताहाल सड़कों पर जताई नाराजगी

समिति की बैठक .

-नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने का दिया निर्देश

मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में रविवार को जिला विकास समन्वय समित (दिशा) की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद की खस्ता हाल सड़कों पर लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय निर्माण खंड) के अभियंताओं को आड़े हाथ लिया। कहा सड़कों पर धूल उड़ रही है। लोगों का सफर मुश्किल हो गया है। सड़कें बनने के कुछ महीने बाद ही उखड़ जाती है। गुणवत्ता का ध्यान न होने से यह हाल है। कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिस पर की सही सलामत सफर किया जा सके। स्थिति गंभीर है। उन्होंने जिलाधिकारी कंचन वर्मा से कहा कि सड़कों की मरम्मत की कार्ययोजना बनवाकर तत्काल काम शुरू कराया जाए। साथ ही विभिन्न योजनाओं से बन रही सड़कों का सत्यापन कराया जाए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नहरों की सिल्ट की सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। इस कार्य में किसी तरह की उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ¨सचाई विभाग के अभियंताओं से कहा कि टेल तक हर हाल में पानी पहुंचना चाहिए। अनुप्रिया ने नहरों की सफाई न होने पर भी नाराजगी जताई। कहा बगैर सफाई के टेल तक पानी पहुंचना संभव नहीं है। यांत्रिक व अन्य कारणों से खराब पड़े सरकारी नलकूपों को तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे किसानों के खेत का पलेवा व ¨सचाई नहीं हो पा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बन रहे शौचालयों की गुणवत्ता ठीक न होने पर उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया। मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार ¨सह ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी