बूथों पर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

मीरजापुर: जिला पंचायत सभागार में सोमवार को बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने बूथों पर

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 10:44 PM (IST)
बूथों पर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

मीरजापुर: जिला पंचायत सभागार में सोमवार को बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने बूथों पर तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस बार आयोग का ध्यान बिजली की ओर है। इस पर बिजली विभाग के अभियंताओं ने कहा 938 बूथों पर बिजली नहीं है। इसके लिए एक करोड़ चाहिए। इस पर एडीएम बीबी ¨सह ने कहा प्रस्ताव बनाकर दिया जाए। शासन को फाइल भेजी जाएगी। 134 बूथों पर शौचालय नहीं है। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया। 83 जगहों पर हैंडपंप नहीं हैं। जल निगम के अभियंता से तत्काल प्रस्ताव देने को कहा गया। ¨सह ने कहा इसमें किसी तरह की उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। बूथों पर रैंप भी बनाया जाए। जिससे विकलांगों को मतदान के दिन आने जाने में दिक्कत न हो। इसके लिए उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने रैंप विहीन बूथों का सर्वे कराकर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा बूथों पर आने जाने का रास्ता भी ठीक होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी