उल्टी-दस्त से बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चे बीमार

मीरजापुर: नगर क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ले में उल्टी-दस्त से एक बच्ची की मौत के बाद शुक्रवार को दोप

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 10:17 PM (IST)
उल्टी-दस्त से बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चे बीमार

मीरजापुर: नगर क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ले में उल्टी-दस्त से एक बच्ची की मौत के बाद शुक्रवार को दोपहर में स्वास्थ्य महकमा जागा। डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में गई तो वहां आधा दर्जन बच्चे उल्टी-दस्त से पीड़ित मिले। सभी का उपचार घर में चल रहा था।

गुरुवार को मोहल्ला निवासी लव कुमार की पांच वर्षीय पुत्री प्रियांशी की मौत हो गई थी। मोहल्ले में प्रिसी (1), अजिया(3), आदित्य(3), दिव्यांशु (7), राज (8), मुस्कान (2) और सोनम (6 माह) उल्टी-दस्त से पीड़ित मिले। बच्चों को ओआरएस का पैकेट और ¨जक की गोली व सिरप दी गई। डिप्टी सीएमओ ने परिवार वालों को बासी खाना, गंदा पानी और कटे फलों के सेवन न करने की सलाह दी।

गंदगी के चलते फैली बीमारी

वार्ड सभासद अर्चना गुप्ता का कहना है कि वार्ड में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। पिछले सप्ताह हुई बरसात से भटवा पोखरी मोहल्ले में जल भराव हो गया था। सड़क पर तो सफाई हो जा रही है गलियों में नहीं हो रही है। सफाई नायक को हटाने के लिए पालिका अध्यक्ष से कहा गया था। जिसे अनसुना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी