सफाई कर्मियों को बनाया स्टेनो व लिपिक

कछवां (मीरजापुर): पच्चीस जुलाई को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मझवां विनोद कुमार ने एक आदेश के क्र

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 10:11 PM (IST)
सफाई कर्मियों को बनाया स्टेनो व लिपिक

कछवां (मीरजापुर): पच्चीस जुलाई को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मझवां विनोद कुमार ने एक आदेश के क्रम में मझवां विकास खंड के चालीस गावों में तैनात अस्सी सफाई कर्मियों में से चार को अपने कार्यालय के अन्य पटल पर बाकायदा आदेश जारी कर संबद्ध कर दिया जिनमें राजेश्वर प्रसाद सफाई कर्मी को पटल सहायक (सामान्य पटल) सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), लक्ष्मीरमन को चतुर्थ राज्य वित्त एवं चौदहवां वित्त, श्रीश कुमार श्रीवास्तव को स्वच्छता कार्यक्रम, सत्यपाल को पत्रवाहक के पद पर संबद्ध किया है।

chat bot
आपका साथी