आकाशीय बिजली से किसान की मौत

राजगढ़/ मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र में शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे बूंदाबांदी के बीच रैकरी गांव म

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 08:56 PM (IST)
आकाशीय बिजली से किसान की मौत

राजगढ़/ मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र में शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे बूंदाबांदी के बीच रैकरी गांव में गिरी आकाशीय बिजली से किसान बचाऊ राम (50) वर्ष व उसके दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बचाऊराम धान की नर्सरी डालने के खेत की जोताई कर रहा था। दोपहर बाद आकाश में बादल घिर आए, बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी दौरान आकाश में तड़तड़ाई आकाशीय बिजली हल जोत रहे किसान बचाऊ राम के ऊपर आ गिरी। इससे उसकी व उसके दो बैलों की मौत हो गई। राजगढ़ क्षेत्र में मामूली बरसात हुई।

chat bot
आपका साथी