अभियंताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं

मीरजापुर: विकास भवन में गुरुवार को लघु ¨सचाई विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक में विभिन्न सम

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 10:30 PM (IST)
अभियंताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं

मीरजापुर: विकास भवन में गुरुवार को लघु ¨सचाई विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा विकास कार्य में अभियंताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उनका शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। संघ के जिलाध्यक्ष पीके ¨सह ने कहा संगठन की मजूबती जरूरी है। जनपद शाखा का मई में द्विवार्षिक चुनाव होना है। इसके लिए अभी से जुटना होगा। उन्होंने कहा अवर अभियंताओं में समान रूप से कार्य का आवंटन किया जाए। पंचायती राज विभाग अवर अभियंता सिविल भर्ती प्रदाता एंजेसियों के माध्यम से हो रही नियुक्ति को रद किया जाए। तीन मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। विकास खंड स्तर पर चार लाख तक तकनीकी स्वीकृति अवर अभियंताओं से कराया जाए। भुगतान से पहले तकनीकी सहायकों के प्रस्ताव का सत्यापन अवर अभियंताओं से कराया जाए। अवर अभियतांओं ने अधिशासी अभियंता को मांग पत्र भी सौंपा। इस मौके पर आरके रंजन, बृजमोहन, अवधेश कुमार यादव, अमित जायसवाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि थे।

chat bot
आपका साथी