भालू ने किया हमला

राजगढ़ (मीरजापुर): मड़िहान थाना अंतर्गत सरसहवा जंगल में मंगलवार की दोपहर में भालू ने अधेड़ महिला पर हम

By Edited By: Publish:Wed, 28 Oct 2015 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2015 09:54 PM (IST)
भालू ने किया हमला

राजगढ़ (मीरजापुर): मड़िहान थाना अंतर्गत सरसहवा जंगल में मंगलवार की दोपहर में भालू ने अधेड़ महिला पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुन पहुंची अन्य महिलाओं ने भालू से बचाकर उसे निजी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बीएचयू रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के विसुनपुर मटिहानी गांव निवासिनी पन्ना देवी (55) गांव की अन्य महिलाओं के साथ सुबह घर में चूल्हा जलाने के लिए जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। दोपहर में लकड़ी इकट्ठा कर सर पर लादकर घर की ओर आ रहीं थी। इसी बीच भालू ने पीछे से हमला बोल दिया। महिला के सर का बाल नोचते हुए मुंह व शरीर के अन्य स्थानों को जख्मी कर दिया। पन्ना के चीखने पर जंगल के अन्य स्थानों पर लकड़ी इकट्ठा कर रहीं महिलाएं कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ीं लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी। महिलाओं को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ता देख भालू भाग गया।

chat bot
आपका साथी