फिर से मिले 13 दंपती बोले, अब न होंगे जुदा

परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचे 13 मामलों में महिला पुलिस की बेहतर काउंसि¨लग का नतीजा रहा कि ये दंपती फिर से साथ रहने को राजी हो गए। रविवार को इन दंपतियों ने पुलिस के सामने साथ न छोड़ने की शपथ खाई और हंसते-मुस्कुराते अपने आशियाने की ओर रवाना हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:12 PM (IST)
फिर से मिले 13 दंपती  बोले, अब न होंगे जुदा
फिर से मिले 13 दंपती बोले, अब न होंगे जुदा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचे 13 मामलों में महिला पुलिस की बेहतर काउंसि¨लग का नतीजा रहा कि ये दंपती फिर से साथ रहने को राजी हो गए। रविवार को इन दंपतियों ने पुलिस के सामने साथ न छोड़ने की शपथ खाई और हंसते-मुस्कुराते अपने आशियाने की ओर रवाना हो गए।

ये विवाहित दंपती विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केंद्र में इनकी काउन्सि¨लग कराई गई। इनमें सेमरा खैरा निवासी गुड्डू व शहनाज, पूजा वे छोटू निवासी रामनगर, जयदेवी व लक्ष्मन निवासी प्रयागराज, अफसाना बेगम व आसिफ अली निवासी भदोही, मंजू देवी व राजू मौर्या निवासी मड़िहान, सीमा व राका उर्फ राकेश कुमार निवासी लोहंदीकला, तारा देवी व रामशीतल निवासी मड़िहान, विकास व मनीषा देवी निवासी चुनार, रूखसार व इम्तियाज निवासी वाराणसी, विमल विश्वकर्मा व कृष्ण कुमार विश्वकर्मा निवासी कोतवाली देहात, अंजू व सतीश कुमार निवासी चुनार, मंगल व सुनीता निवासी लालगंज व सविता यादव व राम आशीष यादव निवासी अदलहाट शामिल रहे। सभी लोगों ने अपना पुराना झगड़ा खत्म कर शादीशुदा ¨जदगी की नई पारी रविवार से फिर शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी