सहरसा और बनकी में डेढ़ दर्जन बच्चे खसरा पीड़ित

पटेहरा (मीरजापुर) : क्षेत्र के बनकी और सहरसा गांव में खसरा रोग से बच्चे पीड़ित हो गए हैं। इसकी जानकार

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 10:57 PM (IST)
सहरसा और बनकी में डेढ़ दर्जन बच्चे खसरा पीड़ित

पटेहरा (मीरजापुर) : क्षेत्र के बनकी और सहरसा गांव में खसरा रोग से बच्चे पीड़ित हो गए हैं। इसकी जानकारी होने पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित बच्चों का उपचार किया और दवा दी। साथ ही ग्रामीणों को बचाव के उपाय भी बताए।

रविवार को बनकी गांव में राजू (10), कमलेश (5), गीता (10), अर¨वद (5), शिवम (5), सुरेश (10), गुड्डी(8), राजू(6), मोनू (3), राजेश (4), सीमा (3) और सहरसा गांव में अर्चना (11) धनी (2), बाल कुमार (1) बुद्दु और सुरेश खसरा रोग से पीड़ित हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी। केंद्र प्रभारी डा. सत्यनारायण गुप्ता के नेतृत्व में डा.एचएन ¨सह, डा.प्रकाश यादव और कर्मचारियों की टीम सोमवार की सुबह गांव में पहुंची। पीड़ित बच्चों का उपचार किया और उनको दवा दी। केंद्र प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को पीडि़तों को स्वस्थ बच्चों से दूर रखने, पानी उबाल कर पिलाने, रहने और सोने के स्थान पर सफाई की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी