शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन भी दिया धरना-प्रदर्शन

मीरजापुर: बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रों का धरना- प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी था। वक्

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 11:03 PM (IST)
शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन भी दिया धरना-प्रदर्शन

मीरजापुर: बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रों का धरना- प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी था। वक्ताओं ने दोहराया जब तक उनका समायोजन नहीं किया जाएगा धरना भी जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा काउंसि¨लग के बाद भी उनका समायोजन नहीं हो पा रहा है। यह अत्यंत निराशाजनक स्थिति है।

बीएसए कार्यालय के बाहर पूरा मेला जैसा ²श्य था। आसपास चार पहिया वाहनों के साथ बाइकों की भरमार रही। भीड़ देखकर ठेला व खोमचा वाले भी वहां जुट गए और अपनी दुकान लगा ली।

अधिकारियों से सूना रहा कार्यालय

शिक्षामित्रों की भीड़भाड़ के चलते बीएसए कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति बनी रही। डीसी व लिपिकीय कर्मचारी भी कार्यालय से दूर दूर ही रहे। कुछ कर्मचारियों ने जरूर अपना काम काज किया लेकिन अधिकतर नदारद ही थे।

अघोषित तालाबंदी रही कार्यालय में

बीएसए कार्यालय में गुरुवार को अघोषित तालाबंदी की स्थिति रही। धरनारत शिक्षामित्र कार्यालय में पूरी तरह फैले हुए थे। कक्षों में आने जाने की जगह तक नहीं बची थी। बीएसए से लेकर डीसी तक के कक्ष बंद रहे। कंप्यूटर कक्ष भी बंद रहा। आंगन में ही शिक्षामित्र अपनी सभा कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी