बेड से कूद कर भागे मरीज, डाक्टरों ने छोड़ा चेंबर

मीरजापुर: भूकंप का झटका जैसे ही लगा मंडलीय अस्पताल में मरीज तो किसी बड़ी अनहोनी के डर से बिस्तरों

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:09 PM (IST)
बेड से कूद कर भागे मरीज, डाक्टरों ने छोड़ा चेंबर

मीरजापुर: भूकंप का झटका जैसे ही लगा मंडलीय अस्पताल में मरीज तो किसी बड़ी अनहोनी के डर से बिस्तरों से कूद कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। ओपीडी में बैठे डाक्टर भी अपने कक्षों से बाहर निकल लिए। यही स्थिति बाजारों में दुकानों और मकानों में मौजूद लोगों की रही।

मंडलीय अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा तफरी मच गई वे सभी बिस्तर से कूद कर बाहर की तरफ भागने लगे कई प्रसूताएं तो अपने नवजात बच्चों को सीने से चिपका कर लेट गई। अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी कक्ष में बैठ कर मरीजो को देख रहे डाक्टर भूकंप का झटका लगते ही उठकर कक्षों से बाहर आ गए। और एक दूसरे से भूकंप के बारे में पूछते रहे।

- दर्शनार्थियों को लगे झटके

¨वध्याचल प्रतिनिधि के अनुसार मंदिर पर लाइन में लगे दर्शनार्थियों को जब भूकंप डटके लगे तो उन्होने समझा कि भीड़ मे उनको धक्का दिया जा रही है। जब उनको पता चला कि भूकंप आया है तो वे तेज आवाजा में मां का जयकारा लगाने लगे।

-कई भवनों को पहुंचा नुकसान

¨वध्याचल कस्बा में भूकंप से कई भवनों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों के घरों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। बरतर स्थित कासी नरेश के हाता के गंगा महल के कुछ हिस्सा गिर गया। बनारस स्टैंड के पास छोटे यादव के मकान का बारजा भूकंप के दौरान गिर गया। कंतित में घूरन पंडा के मकान की एक दीवार क्रेक हो गई। गुडुडू के घर मजदूर काम कर रहे थे छत से पत्थर गिरने से एक मजदूर घायल हो गया। थाने वाली गली निवासी

रामू पांडेय के घर की दीवार पर लगा एलसीडी टीवी और दीवार घड़ी भूकंप के झटके से टूटकर जमीन पर गिर गये।

chat bot
आपका साथी