अखिलेश ने लिया स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद

मीरजापुर: तमाम प्रशासनिक व्यस्तताओं व विदेश यात्रा पर जाने से पहले सीएम अखिलेश यादव बुधवार को वाराणस

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 08:19 PM (IST)
अखिलेश ने लिया स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद

मीरजापुर: तमाम प्रशासनिक व्यस्तताओं व विदेश यात्रा पर जाने से पहले सीएम अखिलेश यादव बुधवार को वाराणसी से अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग एक घंटे विलंब से सक्तेशगढ़ स्थित अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचे। यहां सीएम ने सबसे पहले स्वामीजी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान आश्रम के अंदर प्रदेश के तीन मंत्रियों व जिलाध्यक्ष के साथ सीएम बंद कमरे में स्वामीजी के सानिध्य में लगभग आधे तक रहे। सत्ता की सलामती के लिए उन्होंने आशीर्वाद मांगा। इस दौरान स्वामीजी ने उनसे गीता के संरक्षण व राष्ट्रीयग्रंथ घोषित करने का अनुरोध किया। सीएम शांत भाव से स्वामीजी का आशीर्वाद लेते रहे।

सीएम ने स्वामीजी से कहा कि महाराजजी हमें आपका आशीर्वाद चाहिए। हमारी पार्टी व सरकार प्रदेश के विकास व गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। आगे भी हम काम करते रहेंगे। सीएम जितने समय स्वामीजी के सानिध्य में आशीर्वाद ले रहे थे किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। आशीर्वाद लेने के बाद वहीं पर सीएम ने प्रसाद भी ग्रहण किया। स्वामीजी का आशीर्वाद लेकर प्रवचन स्थल पर पहुंचे सीएम काफी प्रसन्नचित्त दिखे। उनके साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, राजेंद्र चौधरी, कैलाश चौरसिया, सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव थे।

chat bot
आपका साथी