अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएं पुलिस कर्मी

मीरजापुर: रेंज के नवागत डीआइजी शिव सागर सिंह ने कहा कि अपराधियों के साथ पुलिस कठोरता से पेश आएं। उनक

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 09:48 PM (IST)
अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएं पुलिस कर्मी

मीरजापुर: रेंज के नवागत डीआइजी शिव सागर सिंह ने कहा कि अपराधियों के साथ पुलिस कठोरता से पेश आएं। उनको पकड़कर जेल में डालें। आमजन के साथ शालीनता के साथ पेश आएं। छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए।

डीआइजी श्री सिंह अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपने को शारीरिक रूप से फिट रखें। मोटापा को कम करें इससे शरीर में फूर्ति रहेगी। कहा कि नक्सल क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को पूरी तरह से लागू कराया जाएगा। भू माफिया, ठेकेदार माफिया और गुण्डा बदमाशों के साथ सख्ती बरती जाए।

इन स्थानों पर रही तैनाती

नवागत डीआइजी शिवसागर सिंह की डीआइजी के रूप में इस रेंज में पहली पोस्टिंग है। 82 बैच के पीपीएस अधिकारी श्री सिंह ने आजमगढ़ में प्रशिक्षण लेने के बाद प्रथम तैनाती रामपुर में हुई थी। वर्ष 94 में एएसपी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद मेरठ, कानपुर, आजमगढ़, बरेली आदि जनपदों में रहे। वर्ष 2001 में आइपीएस रैंक मिलने के बाद एसपी विजलेंस, बरेली एसपी, इंटेलीजेंस मुरादाबाद, फतेहपुर और झांसंी में एसएसपी रहे।

chat bot
आपका साथी