आज आएंगे प्रमुख सचिव, तैयारी में जुटे अधिकारी

मीरजापुर: प्रमुख सचिव रेशम नवतेज सिंह गुरुवार को जिले में विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन करने आ रहे

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:20 PM (IST)
आज आएंगे प्रमुख सचिव, तैयारी में जुटे अधिकारी

मीरजापुर: प्रमुख सचिव रेशम नवतेज सिंह गुरुवार को जिले में विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन करने आ रहे हैं। लगभग एक माह बाद प्रमुख सचिव का जिले में दौरा लगा है। उनके आने की सूचना बुधवार को दूरभाष से मिली। इस पर विकास विभाग के अधिकारी सतर्क हो गये हैं। एक बार फिर लोहिया गांवों को चमकाने की कवायद शुरू की गयी है। अधिकारियों को विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। सचिव के आगमन को लेकर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजीव बनकटा विकास भवन में दिनभर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उलझे रहे। अधिकारियों को साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि प्रमुख सचिव किसी विभाग का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। समय पर सभी तैयारी पूरी कर ली जाय। उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि इसके पूर्व प्रमुख सचिव के स्तर से जो भी आदेश दिया गया है उसका अनुपालन किया जाय। जिस विभाग से काम नहीं हुई है वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी