स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

मीरजापुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी से गुस्साए यात्रियों ने बुधवार को हंगामा कर दि

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 09:59 PM (IST)
स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

मीरजापुर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी से गुस्साए यात्रियों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि ट्रेनों के परिचालन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे यात्रियों की फजीहत हो रही है।

बुधवार को स्टेशन पर अप व डाउन में महानंदा, चंबल, कालका, मुंबई मेल, जोधपुर हाबड़ा, मगध एक्सप्रेस तीन से चार घंटे विलंब से गुजरी। इसकी वजह से यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है। आएदिन बवाल हो रहा है। इसके बाद भी परिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। यात्रियों ने कहा कि यात्रियों की असुविधा का आभास रेलवे के अधिकारियों को नहीं है। इससे रेलवे को प्रतिदिन लाखों का नुकसान भी हो रहा है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। हंगामा कर रहे लोगों को डिप्टी एसएस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं ट्रेनों के विलंबित होने की वजह से यात्रियों को विंध्याचल स्टेशन पर भी परेशान होना पड़ रहा है। डाला छठ को लेकर भीड़ चल रही है। ट्रेनों में भीड़ का दबाव अधिक है। विलंबित होने की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी