गोदाम पर छापा, बोरियों की नीलामी का निर्देश

मीरजापुर: जिलापूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को पथरहिया रोड स्थित मार्केटिंग विभाग

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 11:23 PM (IST)
गोदाम पर छापा, बोरियों की नीलामी का निर्देश

मीरजापुर: जिलापूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को पथरहिया रोड स्थित मार्केटिंग विभाग के गोदाम में छापा मारकर स्टाक की जांच पड़ताल की। इस दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में बोरियां सड़ रही थीं। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक से विभागीय कार्रवाई पूरी कर बोरियों की नीलामी का निर्देश दिया।

डीएसओ ने अभिलेख से स्टाक का मिलान भी किया। इस दौरान बोरियां बेतरतीब ढंग से रखी गई थीं। उसे ठीक कराने को कहा। उन्होंने गोदाम की सफाई की हिदायत दी। कहा कि खाद्यान्न व चीनी की बोरियों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्टाक के सत्यापन के दौरान उन्होंने पाया कि सभी कोटेदारों ने रोस्टर के हिसाब से पैसा जमा कर दिया था और उसी के अनुसार निकासी भी की गई है। एक दो कोटेदारों द्वारा तीस सितंबर तक खाद्यान्न व चीनी की निकासी नहीं की गई थी।

इस पर डीएसओ ने नाराजगी जताई। कहा कि समय पर दुकानों तक चीनी, गेहूं पहुंच जाना चाहिए। इसके किसी तरह की उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी कोटे के दुकानदारों से कहा है कि त्योहार से पहले चीनी का वितरण कर दें। जिससे गरीब हंसी खुशी त्योहार मना सकें।

chat bot
आपका साथी