दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 10:01 PM (IST)
दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

मीरजापुर : जनपद के दो स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में जहां पड़री क्षेत्र में ताला चटकाकर मोबाइल और नगदी चुरा लिया वहीं अदलहाट क्षेत्र में चोर कुएं में लगा पंप खोल ले गये।

पड़री प्रतिनिधि के अनुसार: भदोही निवासी रामचंदर ने स्थानीय बाजार में इलेक्ट्रिक सामानों की दुकान खोल रखी है। रविवार की रात में चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा बीस मोबाइल, अठारह हजार रुपये नगद और चार हजार रुपये का रिचार्ज कूपन गायब कर दिया। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। अदलहाट प्रतिनिधि के अनुसार: थाना क्षेत्र के गोठोरा गांव निवासी पारस नाथ के मकान के पास कुएं में लगा मोनो ब्लाक पंप चोर खोलकर उठा ले गये।

chat bot
आपका साथी