सीपीएम व बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भरा पर्चा

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 10:45 PM (IST)
सीपीएम व बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भरा पर्चा

मीरजापुर: सोमवार को सीपीआइएमएल से जीरा देवी और बहुजन मुक्ति मोर्चा से भगवान दास ने भी अपना नामांकन किया। शाम तीन बजे से पहले दोनों को नामांकन कक्ष में बैठा लिया गया था। उनके द्वारा चार-चार प्रस्तावकों को लाया गया था लेकिन निर्वाचन अधिकारी द्वारा जब यह बताया गया कि निर्दल प्रत्याशी के लिए दस-दस प्रस्तावक चाहिए तो उनमें हड़कंप मच गया। बाहर से छह-छह कार्यकर्ताओं को बुलाकर प्रस्तावक बनाया गया।

--------------

सात ने खरीदा पर्चा

आम आदमी पार्टी से बृजेश सिंह, लोकदल से जीत्तुराम सहित आठ ने पर्चा खरीदा। देरशाम तक लोग नामांकन फार्म खरीदने के लिए कार्यालय में डंटे रहे। अब तक कुल 26 पर्चा खरीदा जा चुका है। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया के निर्देशन में फार्म की औपचारिकता पूरी की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी