गुरु कृपा से ही कल्याण संभव : अमरेश्वानंद

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 11:13 PM (IST)
गुरु कृपा से ही कल्याण संभव : अमरेश्वानंद

अहरौरा (मीरजापुर) : आशुतोष महाराज द्वारा स्थापित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को कुदारन गांव स्थित हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय श्रीरामकथा का शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम दिन स्वामी अमरेश्वानंद ने श्रीराम सबरी के प्रसंग पर चर्चा करते हुए बताया कि जब सबरी ने प्यार से पूछा कि संसार के सबसे तुच्छ प्राणी हम हैं हमारा कल्याण कैसे होगा।

तब श्रीराम ने नवधा भक्ति का उपदेश देते हुए कहा कि हे सुंदरी सारे गुण तुम्हारे अंदर पहले से ही विद्यमान हैं। गुरु की कृपा से ब्रह्मा ज्ञान प्राप्त कर तुम सभी गुणों एवं मन के सौंदर्य को प्राप्त कर सकती हो। इस प्रकार प्रभु श्रीराम ने सबरी के माध्यम से समस्त मानव जाति को यह समझाया कि गुरु कृपा के बगैर मनुष्य के आतंरिक एवं दैहिक गुणों का विकास नहीं हो सकता। कथा के बीच-बीच में साध्वी महिलाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाती रही।

इस अवसर पर संस्था की ओर से पुस्तक मेला का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर लाल बहादुर सिंह, गोपाल चौरसिया, सत्येंद्र श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, नंदलाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, धनंजय, सुरेश, सीताराम आदि थे।

chat bot
आपका साथी