मेरठ से हवाई उड़ान के लिए जूम एयरलाइंस को मिला अनुमति पत्र

यह मेरठवासियों के लिए खुशखबरी है। मेरठ से उड़ान के सपने को पंख लगने लगे हैं। यहां से उड़ान के लिए रुचि दिखा रही जूम एयरलाइंस को अनुमति पत्र प्राप्त हो गया है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 03:24 PM (IST)
मेरठ से हवाई उड़ान के लिए जूम एयरलाइंस को मिला अनुमति पत्र
मेरठ से हवाई उड़ान के लिए जूम एयरलाइंस को मिला अनुमति पत्र

मेरठ, जेएनएन। मेरठ से हवाई उड़ान सेवा शुरू करने के लिए जूम एयरलाइंस को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की ओर से लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया गया है। इसके आधार पर विमान कंपनी मेरठ में उड़ान से संबंधित कार्य शुरू करने की अधिकारी हो गई है। कंपनी को छह माह के अंदर या उड़ान योग्य पट्टी तैयार होने के बाद दो माह के भीतर उड़ान शुरू करनी होगी।
जल्द होगा हवाई पट्टी का निरीक्षण
हाल ही में विमानन मंत्रालय की संयुक्त सचिव व रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) की प्रभारी ऊषा पाढ़ी की ओर से पत्र दिया गया था। अब जल्द ही विमान कंपनी,एएआइ,नागर विमानन महानिदेशालय व प्रदेश सरकार की ओर से नामित अधिकारी हवाई पट्टी का निरीक्षण करेंगे। संयुक्त निरीक्षण में यह देखा जाएगा कि 50 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए कितनी जमीन और व ढांचागत व्यवस्था की क्या-क्या जरूरत है।
विस्तार की पड़ेगी जरूरत
परतापुर के पास डा.आंबेडकर हवाई पट्टे से विमान उड़ाने के लिए उसके विस्तार की जरूरत पड़ेगी। कुछ समय पहले एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने 227 एकड़ जमीन की जरूरत बताई थी,लेकिन मौके पर 86 एकड़ जमीन ही है, 141 एकड़ जमीन अधिग्रहीत करनी पड़ेगी।
543 करोड़ अधिग्रहण में होंगे खर्च
लगभग 543 करोड़ रुपये अधिग्रहण में ही खर्च हो जाएंगे। इतनी धनराशि प्रदेश सरकार को खर्च करनी पड़ेगी। वहीं, हवाई पट्टी के विस्तार आदि को मिलाकर अगर 50 करोड़ या इससे अधिक धन खर्च होता है तो कंपनी को एक करोड़ रुपये बैंक गारंटी के रूप में अतिरिक्त जमा करना होंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि होली के बाद संयुक्त टीम के निरीक्षण की उम्मीद है। उनकी इस संबंध में अधिकारियों से बात हुई है।
ये है रूट

मेरठ - लखनऊ लखनऊ - मेरठ मेरठ - प्रयागराज प्रयागराज- मेरठ

वर्तमान में हवाई पट्टी की जमीनी हकीकत लंबाई  1500 मीटर चौड़ाई  23 मीटर उपलब्ध भूमि  86 एकड़

उड़ान के लिए ये है जरूरत हवाई पट्टी के लिए आवश्यक लंबाई  1845 मीटर हवाई पट्टी के लिए आवश्यक चौड़ाई  30 मीटर हवाई उड़ान शुरू करने को जरूरी भूमि  227 एकड़

chat bot
आपका साथी