भाई को जगाने के लिए देर तक खटखटाया दरवाजा, कमरे में झांका तो उड़ गए होश

मेरठ में आज सुबह के समय एक युवक ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के स्वजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भिजवा दिया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 07:40 PM (IST)
भाई को जगाने के लिए देर तक खटखटाया दरवाजा, कमरे में झांका तो उड़ गए होश
भाई को जगाने के लिए देर तक खटखटाया दरवाजा, कमरे में झांका तो उड़ गए होश

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में आज सुबह के समय एक युवक ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के स्वजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भिजवा दिया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि नगला बट्टू के रहने वाले मनीष सोनकर का उसके परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार देर शाम किसी बात को लेकर मनीष का उसके परिवार वालों से झगड़ा हो गया था। रात के समय मनीष अपने कमरे में चला गया। परिवार के सभी लोग भी अपने अपने कमरे में चले गए। सुबह के समय मनीष के भाई ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो मनीष ने कोई जवाब नहीं दिया। मनीष के भाई ने पड़ोसियों के साथ मिलकर मनीष के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर मनीष फांसी पर लटका हुआ था। जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। 

chat bot
आपका साथी