महिला की बहादुरी के आगे अजगर हुआ पस्त

जान की परवाह किए बिना अजगर पर टूट पड़ी महिला, बोरे में किया बंद।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 03:03 PM (IST)
महिला की बहादुरी के आगे अजगर हुआ पस्त
महिला की बहादुरी के आगे अजगर हुआ पस्त

मेरठ। सीना गाव में एक महिला के हौसले से अजगर भी पस्त हो गया। महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर को पकड़ लिया और बोरी में बंद कर दिया। मवाना के सीना गाव के अंतिम छोर पर बाहरी ओर सईदा खातून का मकान है। पिछले कई दिनों से मकान के आसपास स्थित इलाके में अजगर का एक जोड़ा दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना को गंभीरता से न लेते हुए, जानकारी को टाल दिया। उधर, महिला को अपने बच्चों की चिंता सता रही थी। उसको डर था कि ये अजगर उसके बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचा दें। गुरुवार दोपहर जैसे ही आठ-दस फुट लंबा अजगर का जोड़ा बाबी से बाहर निकला वैसे ही सईदा बोरी लेकर अकेली ही उसे पकड़ने के प्रयास में जुट गई। इसी दौरान एक अजगर बाबी में वापस चला गया जबकि दूसरे को सईदा ने पूछ से पकड़ लिया और बोरी की ओर खींचने लगी। एक बारगी तो अजगर महिला पर हावी होता दिखा लेकिन इसी बीच एक पुरुष भी मदद को पहुंच गया और मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर दिया। कुछ देर बाद तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सीना गाव में अजगर को झाड़ी में काबू में करने के बाद महिला खेतों में ले आई तो उसकी मदद के लिए पुरुष भी आ गए। वन प्रभाग मेरठ के रेंजर जगन्नाथ सिंह का कहना है कि न विभाग के स्टाफ ने अजगर को कब्जे में लेकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छुड़वा दिया है। दूसरे को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी