पुलिस ऑफिस में आई भीड़ देख चढ़ा SSP का पारा, कहा थाने में फरियादी को इंसाफ नहीं मिलता तो थाना प्रभारी निकम्‍मा

थाने पर आने वाले हर फरियादी को इंसाफ मिलना चाहिए। यदि कोई पुलिस ऑफिस फरियाद लेकर आता है तो उस थाना प्रभारी को निकम्मा समझा जाएगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 08:17 PM (IST)
पुलिस ऑफिस में आई भीड़ देख चढ़ा SSP का पारा, कहा थाने में फरियादी को इंसाफ नहीं मिलता तो थाना प्रभारी निकम्‍मा
पुलिस ऑफिस में आई भीड़ देख चढ़ा SSP का पारा, कहा थाने में फरियादी को इंसाफ नहीं मिलता तो थाना प्रभारी निकम्‍मा

बुलंदशहर, जेएनएन। जिले के फरियादियों को थानों में इंसाफ नहीं मिलने से एसएसपी बुलंदशहर बेहद नाराज हैं। सोमवार को पुलिस ऑफिस में अचानक आई भीड़ ने एसएससी का पारा हाई कर दिया। उन्होंने तत्काल शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी को बुलाया और निर्देश दिए कि जिले के किस थाना क्षेत्र से कितनी शिकायतें रोजाना एसएसपी ऑफिस आती है। यह समीक्षा 15 अगस्त से लेकर अब तक की की जाए और एक रिपोर्ट बनाकर दी जाए। जिससे साफ है कि जिस भी थाना क्षेत्र से अधिक शिकायत एसएसपी ऑफिस पर रोजाना आती होगी। उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

रविवार को एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सभी एडिशनल एसपी सीओ थाना प्रभारियों की एक क्राइम मीटिंग की थी। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए थे कि थाने पर आने वाले हर फरियादी को इंसाफ मिलना चाहिए। यदि कोई पुलिस ऑफिस फरियाद लेकर आता है तो उस थाना प्रभारी को निकम्मा समझा जाएगा। बावजूद इसके सोमवार को कई थाना क्षेत्रों के सैकड़ों लोग पुलिस ऑफिस पर पहुंच गए। जिसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 15 अगस्त से लेकर अब तक की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि 15 अगस्त से लेकर अब तक की समीक्षा की जो रिपोर्ट मेरे पास आएगी। उसके आधार पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया जाएगा। जिस थाने की अधिक शिकायत होंगी, उसे समझा जाएगा कि वह क्षेत्र में काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी होगा।

chat bot
आपका साथी