कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 'वर्दी वाला भूत'

चाइल्ड लाइन की जांच में विद्यालय की ब'िचयों ने खोला राज। वार्डन पर गंभीर आरोप, बीएसए ने जांच कर किए नोटिस जारी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 11:41 AM (IST)
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 'वर्दी वाला भूत'
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 'वर्दी वाला भूत'

मेरठ। खरखौदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भूत का सच सोमवार को चाइल्ड लाइन और बीएसए की जांच में सामने आ गया। टीम के सामने विद्यालय की बच्चियों ने कई राज खोले और भूत की कहानी से पर्दा उठाया। बच्चियों ने वार्डन द्वारा रात के समय होमगार्ड के एक दारोगा को विद्यालय परिसर में बुलाने का आरोप लगाया है।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन पर भूत का भय दिखाकर डराने का आरोप लगाकर विद्यालय की छात्राओं ने डीएम और बीएसए से शिकायत की थी। शिकायत की जांच के लिए सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 की टीम विद्यालय पहुंची। टीम ने बंद कमरे में छात्राओं से बात की। छात्राओं ने सहमी जुबान में भूत का सच सामने रख दिया। चाइल्ड लाइन की टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम और बीएसए को सौंप दी। जांच में सामने आया कि भूत की कहानी के लिए खुद विद्यालय की वार्डन जिम्मेदार हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले तक खरखौदा थाने में होमगार्ड के एक दारोगा से वार्डन का परिचय है और रात के समय दारोगा वार्डन के पास विद्यालय में आता- जाता था। कई बार दारोगा के आने को लेकर विवाद भी हुआ। आरोप है कि वार्डन ने धमकी देकर सब को चुप करा दिया। छात्राओं ने खाने में दवाई मिलाने, मारपीट करने, दारोगा द्वारा एक छात्रा का गला दबाने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। टीम ने रिपोर्ट में आरोपित के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की मांग की है। बीएसए बोले, आपसी विवाद है

दोपहर के समय बीएसए भी जांच के लिए विद्यालय पहुंचे और छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं से भी पूछताछ की। बाद में बीएसए ने बताया कि वार्डन और शिक्षिकाओं के बीच विवाद चल रहा है। जिस कारण आरोप-प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगा रहे हैं। प्रकरण की जांच के साथ नोटिस भी जारी किया गया है। छात्राओं द्वारा दारोगा के विद्यालय में आने के सवाल पर बीएसए ने जांच जारी होने की बात कही है। ऐसे माहौल में क्या शिक्षा लेंगी छात्राएं

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में करीब सौ छात्राएं वहीं रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। लेकिन इस समय जैसा माहौल विद्यालय में बना हुआ है, छात्राओं पर इसका क्या असर पड़ेगा? इसके अलावा भूत की कहानी और दारोगा के रात में आने को लेकर भी छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिलाधिकारी, अनिल ढींगरा ने कहा कि प्रकरण गंभीर है, बीएसए को जाच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन, पूनम भारती ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। पहले भी इस तरह के आरोप लगाए गए थे। अब विद्यालय की शिक्षिकाएं छात्राओं द्वारा गलत आरोप लगवा रही हैं।

chat bot
आपका साथी