नए प्रधानमंत्री बनने तक इंतजार करें आवास योजना के लाभार्थी

एमडीए की ओर से बनवाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों के लिए लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:25 AM (IST)
नए प्रधानमंत्री बनने तक इंतजार करें आवास योजना के लाभार्थी
नए प्रधानमंत्री बनने तक इंतजार करें आवास योजना के लाभार्थी

मेरठ । एमडीए की ओर से बनवाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों के लिए लाभार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इंतजार तब तक जब तक कि नए प्रधानमंत्री शपथ नहीं ले लेते।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीए की ओर से बनवाए जा रहे 1088 फ्लैट्स के आवेदकों का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। इसके लिए 3026 आवेदन आए थे। सत्यापन के बाद लाभार्थी के योग्य आवेदन पर अब डूडा की ओर से एचपी नंबर दर्ज किया जाएगा। यह वह नंबर होता है जिसे डूडा पात्र मानकर संबंधित व्यक्ति को एक नंबर एलॉट करता है। एचपी नंबर दर्ज होने के बाद लकी ड्रा निकाला जाएगा। लकी ड्रा में जिसे जो ब्लॉक, फ्लैट नंबर मिलेगा उसी अनुसार उसे फ्लैट आवंटित कर दिया जाएगा।

डूडा की ओर से एचपी नंबर दर्ज करने में अभी वक्त लग रहा है। बहरहाल उम्मीद है कि जब तक आचार संहिता खत्म होगी तब तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। आचार संहिता हटने पर लकी ड्रा निकाला जाएगा। एमडीए में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद लकी ड्रा निकाला जाएगा।

साल के अंत तक मिल जाएगा कब्जा

आवंटन तो पहले हो जाएगा मगर फ्लैट पर कब्जा उसके निर्माण पूरा होने पर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कब्जा भी लाभार्थियों को दे दिया जाएगा। दरअसल, शुरुआत में निर्माण कार्य में इसलिए देरी की गई थी कहीं ऐसा न हो कि आवेदक कम आएं और फ्लैट ज्यादा बन जाएं। हालांकि जब लक्ष्य 1088 के सापेक्ष आवेदन तीन हजार आए तो एमडीए का उत्साह बढ़ा और निर्माण कार्य तेजी से शुरू करा दिया गया।

यहां निर्माणाधीन हैं फ्लैट

स्थान फ्लैट संख्या

शताब्दीनगर सेक्टर-एक 384

लोहियानगर 128

सरायकाजी 576

chat bot
आपका साथी