बुलंदशहर में चारपाई पर गर्भवती महिला को ले जाने का वीडियो वायरल, सीएमओ ने पहुंचकर की जांच

बुलंदशहर में महिला अस्पताल में गर्भवती महिला को चारपाई पर लेकर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसकी जानकारी होने पर सीएमओ महिला अस्पताल पहुंचे और स्ट्रेचर को लेकर हुई असुविधा को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 11:40 AM (IST)
बुलंदशहर में चारपाई पर गर्भवती महिला को ले जाने का वीडियो वायरल, सीएमओ ने पहुंचकर की जांच
बुलंदशहर में चारपाई पर गर्भवती महिला को ले जाने का वीडियो वायरल

बुलंदशहर, जेएनएन। महिला अस्पताल में गर्भवती महिला को चारपाई पर लेकर जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी जानकारी होने पर सीएमओ महिला अस्पताल पहुंचे और स्ट्रेचर को लेकर हुई असुविधा को लेकर नाराजगी व्यक्त की। 

यह है मामला 

खुर्जा के राजकीय महिला अस्पताल में गुरुवार रात गर्भवती महिला को लेकर स्वजन पहुंचे। बताया गया कि अस्पताल में स्वजनों को स्ट्रेचर नहीं मिला। जिस कारण वह महिला को चारपाई पर ही अस्पताल के अंदर ले गए। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसको सोशल साइट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उधर जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने अस्पताल में स्ट्रेचर की सुविधा के विषय में जानकारी जुटाई। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों को निर्देशित किया कि यहां आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर की सुविधा हर हाल में मिलनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़ी जर्जर पानी की टंकी को लेकर भी जानकारी जुटाई। वही कहा कि जर्जर पानी की टंकी को जल्द गिरवाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने टंकी में पानी नहीं भरने के निर्देश सभी अस्पताल कर्मियों को दिए। 

chat bot
आपका साथी