UP BEd JEE 2020: बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू, केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मोस्कैनर से जांच, सैनिटाइज भी किया गया

UP BEd JEE 2020 कोरोना के समय में लॉकडॉउन के दौरान रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई। मेरठ में 44 केंद्रों पर 18800 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:05 AM (IST)
UP BEd JEE 2020: बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू, केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मोस्कैनर से जांच, सैनिटाइज भी किया गया
UP BEd JEE 2020: बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू, केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मोस्कैनर से जांच, सैनिटाइज भी किया गया

मेरठ, जेएनएन। UP BEd JEE 2020 कोरोना के समय में लॉकडॉउन के दौरान रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई। मेरठ में 44 केंद्रों पर 18800 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। हालांकि कोरोना की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या कम दिख रही है। मेरठ और आसपास के जिलों में बीएड की परीक्षा का आयोजन किया गया है।

मास्क लगाकर परीक्षा

यह पहली बार है कि कोरोना की वजह से अभ्यर्थियों को कई बदलाव के बीच परीक्षा देनी पड़ रही है। जिसमें हर सेंटर को सैनिटाइज किया गया। एडमिट कार्ड के साथ मास्क की भी जांच हुई। हर कक्ष में अभ्यर्थियों को दूर दूर बैठाया गया तो दूसरी ओर मास्क लगाकर परीक्षा दे रहें हैं।

शारीरिक दूरी का नहीं हुआ पालन

बीएड प्रवेश परीक्षा में जहाँ परीक्षा केंद्र के भीतर अभ्यर्थियों में दूरी रखने का प्रयास किया गया। वही, अभ्यर्थियों के साथ आए स्वजनों की वजह से केन्द्रों के बाहर हुजूम रहा। कालेज के बाहर भीड़ को बाद में पुलिस ने दूर करने का प्रयास करते रहे। लेकिन फिर भी भीड़ लगी रही। बहुत से लोग बगैर मास्क के भी दिखे।

गलत केन्द्र पर पहुँचे

कई केंद्रों पर जानकारी न होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थी गलत केंद्र पर पहुँच गए। कनोहर डिग्री में परीक्षा देने वाले बहुत से अभ्यर्थी कनोहर इंटर कॉलेज पहुंच गए। इसमें देरी की आशंका से भगदड़ मची रही।

दो पालियों में हो रही परीक्षा

पहली पाली नौ बजे से 12 तक सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा /अंग्रेजी भाषा की परीक्षा हो रही है। द्वितीय पाली दो बजे से पांच बजे तक अभिरुचि परीक्षण और योग्यता कला /विज्ञान /वाणिज्य की परीक्षा होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है।

गैरहाजिरी बढ़ेगी

प्रवेश परीक्षा हेतु 44 सेंटरों पर हो रही है।  मेरठ जिले में18800 पंजीकृत हैं। पहली पाली में अधिकांश केंद्र पर आधे अभ्यर्थी पहुँचे हैं। अभ्यर्थियों को सुबह 9: 30 बजे तक प्रवेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी