थाने में आरोपित की पिस्टल चेक करते वक्त UP पुलिस के दारोगा को लगी गोली

थाने में आरोपित की पिस्टल चेक करते समय दारोगा को गोली लग गई। गोली की आवाज सुनकर थाने में अफरा-तफरी मच गई। दारोगा को अस्पताल ले जाया गया।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 03:09 PM (IST)
थाने में आरोपित की पिस्टल चेक करते वक्त UP पुलिस के दारोगा को लगी गोली
थाने में आरोपित की पिस्टल चेक करते वक्त UP पुलिस के दारोगा को लगी गोली
मेरठ, जेएनएन। कंकरखेड़ा थाने में जानलेवा हमले के आरोपित की पिस्टल चेक करते हुए दारोगा को गोली लग गई। इससे पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन पुलिसकर्मी दारोगा को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस मामले को दबाने में लगी रही।
दो पक्षों में हुआ था झगड़ा
कंकरखेड़ा में मार्शल पिच के निकट शुक्रवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसमें सपा नेता रियाज खान ने दूसरे पक्ष के युवक को पेट में गोली मार दी थी। इस मामले की जांच कंकरखेड़ा कस्बा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार कर रहे हैं। शनिवार को वह थाने में आगंतुक कक्ष में बैठ कर मामले का पर्चा काट रहे थे। इसी दौरान आरोपित की पिस्टल चेक करते हुए अचानक गोली चल गई।
गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ
गोली की आवाज सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। दारोगा को आनन-फानन में उपचार के लिए भेजा गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के वक्त कक्ष में एसएसआइ दिनेश चंद भी बैठे थे। इस दौरान खडोली गांव की एक महिला फरियादी भी कक्ष में मौजूद थी। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती रही।
chat bot
आपका साथी