Meerut School Reopen News: आज से दो पालियों में खुलेंगे स्‍कूल, हो गई पूरी तैयारी

UP Board सोमवार से यूपी बोर्ड के स्‍कूल खुल रहे हैं। भौतिक रूप से कक्षाओं को खोलने के लिए शिक्षा निदेशक माध्‍यमिक की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोविड को देखते हुए अभी केवल कक्षा नौंवी से 12वीं तक के छात्रों को स्‍कूल बुलाया जा रहा है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:17 PM (IST)
Meerut School Reopen News: आज से दो पालियों में खुलेंगे स्‍कूल, हो गई पूरी तैयारी
सोमवार से यूपी बोर्ड के स्‍कूल खुल रहे हैं।

मेरठ, जेएनएन। करीब सात महीने से अधिक समय के बाद 19 अक्‍टूबर यानी सोमवार से यूपी बोर्ड के स्‍कूल खुल रहे हैं।  भौतिक रूप से कक्षाओं को खोलने के लिए शिक्षा निदेशक माध्‍यमिक की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोविड को देखते हुए अभी केवल कक्षा नौंवी से 12वीं तक के छात्रों को स्‍कूल बुलाया जा रहा है। जिन्‍हें अलग- अलग पालियों में पढ़ाया जाएगा।

सोमवार से दो पालियों में यूपी बोर्ड के स्‍कूल संचालित होंगे। सुबह आठ बजकर 50 मिनट स्‍कूल खुलेंगे। तीन बजकर 30 मिनट तक स्‍कूल बंद किया जाएगा।  इसमें पहली पाली में सुबह 8.50 बजे से 11.50 बजे तक कक्षा नौंवी से 10 वीं तक के छात्र आएंगे।  दूसरी पाली में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक कक्षा 11वीं से 12वीं तक के बच्‍चों की कक्षाएं चलेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक जिविनि की ओर से सभी यूपी बोर्ड के स्‍कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही कोविड को देखते हुए आवश्‍यक सावधानी भी बरतने के लिए कहा गया है। उधर, सोमवार से सीबीएसई के भी कुछ स्‍कूल खुल रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी