UP Board Pre Registraion: यूपी बोर्ड नौवीं-11वीं का अग्रिम पंजीकरण शुरू, ये तिथियां आपके लिए बेहद महत्‍वपूर्ण

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कक्षा 9वी और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण की तिथियां जारी कर दी गई हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 08:05 PM (IST)
UP Board Pre Registraion: यूपी बोर्ड नौवीं-11वीं का अग्रिम पंजीकरण शुरू, ये तिथियां आपके लिए बेहद महत्‍वपूर्ण
UP Board Pre Registraion: यूपी बोर्ड नौवीं-11वीं का अग्रिम पंजीकरण शुरू, ये तिथियां आपके लिए बेहद महत्‍वपूर्ण

मेरठ, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कक्षा 9वी और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण की तिथियां जारी कर दी गई हैं। सत्र 2020-21 में कक्षा 9वी और 11वीं में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त पुराने स्कूलों को मिले यूजर आईडी व पासवर्ड से ही छात्रों का डाटा अपलोड होगा। नए स्कूलों के लिए परिषद की ओर से नए यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किए जाएंगे। अग्रिम पंजीकरण भरते समय छात्र का नाम, छात्र की जन्मतिथि, छात्र के माता-पिता के नाम में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। इस बाबत परिषद ने स्कूलों को बच्चों के माता-पिता से विवरण को जांच कराने को कहा है, जिससे अंतिम रूप से परिषद की वेबसाइट पर छात्रों का डाटा अपलोड होने से पहले कोई भी गलती न रह जाए। छात्रों के डाटा में किसी भी प्रकार की गलती के लिए छात्र, अभिभावक, शिक्षक व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

इन तिथियों का रखें विशेष ख्याल

-कक्षा 9वी और 11वीं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि : पांच अगस्त 

-प्रति छात्र 50 रुपए अग्रिम पंजीकरण शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं का भी विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि : 25 अगस्त

- छात्रों के अपलोड विवरण की चेक लिस्ट प्राप्त कर उनमें छात्रों के नाम, माता पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय, कोड आदि जांचने की अवधि। इस दौरान कोई विवरण अपडेट नहीं होगा। : 26 अगस्त से 5 सितंबर तक

- छात्रों के विवरण जांचने के बाद कोई संशोधन होने की स्थिति में संशोधन की अवधि। इस दौरान नया डाटा अपलोड नहीं होगा। : 6 सितंबर से 20 सितंबर तक

- छात्रों की फोटोयुक्त नामावली और कोषागार के प्रति परिषद कार्यालय के लिए जीवनी कार्यालय में मुहैया कराने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 

chat bot
आपका साथी