दुष्‍कर्म का मामला : युवती के बयान के बाद यूनिक कार स्कैनर्स स्वामी की हो सकती है गिरफ्तारी Meerut News

दुष्‍कर्म मामले में शहर के यूनिक कार स्कैनर्स के मालिक की दुश्‍वारियां बढ़ने वाली है। दुष्‍कर्म का आरोप लगाने वाले युवती के बयान होने के बाद तोमर को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 12:32 PM (IST)
दुष्‍कर्म का मामला : युवती के बयान के बाद यूनिक कार स्कैनर्स स्वामी की हो सकती है गिरफ्तारी Meerut News
दुष्‍कर्म का मामला : युवती के बयान के बाद यूनिक कार स्कैनर्स स्वामी की हो सकती है गिरफ्तारी Meerut News

मेरठ, जेएनएन। यूनिक कार स्कैनर्स स्वामी आरआरपीएस तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित की मुश्किल बढ़ गई है। सोमवार को पुलिस ने युवती को बयान देने के लिए थाने बुलाया था। पीड़िता ने पुलिस को आरोपित से बातचीत की ऑडियो भी सौंप दी। युवती के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस किसी भी समय आरोपित आरआरपीएस तोमर को गिरफ्तार कर सकती है।

DNA टेस्‍ट की कर रही मांग
सिविल लाइन के प्रभात नगर निवासी राम रिछपाल सिंह तोमर (आरआरपीएस तोमर) यूनिक कार स्कैनर्स के स्वामी है। युवती का आरोप है कि 2011 में तोमर ने कंकरखेड़ा के रोहटा रोड पर रहने वाली युवती को कॉलेज में बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी दी थी। उसके बाद युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाई। उसके बाद ब्लैकमेल कर आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाए। युवती से चार साल का बेटा भी है। युवती ने बेटे के पिता को आरआरपीएस तोमर का बताकर डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर रही है।

जेल में भाई से मिलने गई थी युवती
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस ने युवती को बयान और मेडिकल के लिए बुलाया था। उस समय युवती अपने भाई से मिलने जेल गई हुई थी। युवती ने मंगलवार को बयान ओर मेडिकल कराने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उससे पहले पुलिस गैराज स्वामी की तरफ से दर्ज कराए मुकदमे के आधार पर युवती के भाई मनीष को जेल भेज चुकी है।

इनका कहना है
युवती की और से गैराज स्वामी के खिलाफ ऑडियो, वीडियो और वाट्सएप चेट भी वायरल की है। आरोपित पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्य के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। किसी भी मुकदमे में पुलिस कोताही नहीं बरतेगी। बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रिया भी चल रही है।
- अजय साहनी, एसएसपी 

chat bot
आपका साथी