Top Meerut News of the day, 18th October 2019: सहारनपुर में मुख्‍यमंत्री योगी, गैस का कैप्सूल पलटा, चौकीदार की पीटकर हत्या, इनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा डा. आंबेडकर की असहमति के बाद भी कांग्रेस ने धारा-370 को लागू कर दिया था। सत्ता के भूखाेें ने कश्मीर को आतंक का अड्डा बना रखा था।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:57 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 18th October 2019: सहारनपुर में मुख्‍यमंत्री योगी, गैस का कैप्सूल पलटा, चौकीदार की पीटकर हत्या, इनामी बदमाश गिरफ्तार
Top Meerut News of the day, 18th October 2019: सहारनपुर में मुख्‍यमंत्री योगी, गैस का कैप्सूल पलटा, चौकीदार की पीटकर हत्या, इनामी बदमाश गिरफ्तार

मेरठ, जेएनएन। सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को पहुंचे। वहीं बिजनौर में मुरादाबाद रोड पर शीला टॉकीज मोड़ पर गैस से भरा कैप्सूल पलट गया। दूसरी ओर बिजनौर में हल्दौर थानाक्षेत्र के ग्राम चांदानगली में गुरुवार की रात्रि ग्राम निवासी रमेश पुत्र यादराम की बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दी। वहीं बागपत में कोतवाली पुलिस ने गौरीपुर मोड़ के पास से दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया।

कश्मीर को बना रखा था आतंक का अड्डा: योगी

सहारनपुर नानौता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को पहुंचे। संबोधन में उन्होंने कहा, डा. आंबेडकर की असहमति के बाद भी कांग्रेस ने धारा-370 को लागू कर दिया था। सत्ता के भूखे चंद परिवारों ने कश्मीर को आतंक का अड्डा बना रखा था। इससे जम्मू-कश्मीर में नरक जैसे हालात रहे। केंद्र सरकार ने 370 समाप्त कर एतिहासिक कदम उठाया है।

गैस का कैप्सूल पलटा, कई घंटे यातायात बाधित

बिजनौर में मुरादाबाद रोड पर शीला टॉकीज मोड़ पर गैस से भरा कैप्सूल पलट गया। इससे जाम लगा रहा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। टैंकर काशीपुर से मुरादाबाद जा रहा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र के सामने भी गैस कैप्सूल पलट गया था लेकिन इसमें लीकेज हो जाने के कारण स्थिति गंभीर बन गई थी।

चौकीदार की पीटकर हत्या, शव तालाब में फेंका

बिजनौर में हल्दौर थानाक्षेत्र के ग्राम चांदानगली में गुरुवार की रात्रि ग्राम निवासी रमेश (55) पुत्र यादराम की बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दी और शव मत्स्य तालाब में डाल दिया। रमेश तुलाराम के मत्स्य तालाब की चौकीदारी करता था। हल्या कर शव तालाब में डाला।

दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बागपत में कोतवाली पुलिस ने गौरीपुर मोड़ के पास से जोगेंद्र उर्फ योगेंद्र निवासी शिकारपुर (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार रुपये इनाम है। गैंगस्टर केस में फरार बदमाश लुटेरा गैंग से जुड़ा है। 

chat bot
आपका साथी