आज 36 केंद्रों पर ही लगेगी कोरोना वैक्सीन

शनिवार को कोरोना का टीका महज 36 केंद्रों पर लगाया जाएगा। क्लस्टर टीकाकरण पूरी तरह बंद रखा जाएगा। प्रदेश सरकार ने शनिवार को रूटीन टीकाकरण संचालित करने के लिए कहा है ऐसे में खसरा पोलियो समेत 12 से ज्यादा प्रकार की वैक्सीन लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 09:12 AM (IST)
आज 36 केंद्रों पर ही लगेगी कोरोना वैक्सीन
आज 36 केंद्रों पर ही लगेगी कोरोना वैक्सीन

मेरठ, जेएनएन। शनिवार को कोरोना का टीका महज 36 केंद्रों पर लगाया जाएगा। क्लस्टर टीकाकरण पूरी तरह बंद रखा जाएगा। प्रदेश सरकार ने शनिवार को रूटीन टीकाकरण संचालित करने के लिए कहा है, ऐसे में खसरा, पोलियो समेत 12 से ज्यादा प्रकार की वैक्सीन लगाई जाएगी। उधर, शुक्रवार को 69 केंद्रों पर 17943 लोगों को टीका लगाया गया।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि शुक्रवार को कोविशील्ड के 1679 और कोवैक्सीन की 127 वायलों की खपत हुई है। अब तक सवा आठ लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सोमवार से 22 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के साथ दो दिनी वर्कशाप में खसरा और रूबेला के टीकाकरण पर भी फोकस करने के लिए कहा गया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजकुमार, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान समेत कई अन्य वर्कशाप में शामिल हुए।

शुक्रवार को टीकाकरण का हिसाब-किताब

कुल टीकाकरण: 17943

शहर में टीका: 3983

ग्रामीण में टीका: 4610

क्लस्टर में टीका: 9350

कोविशील्ड: 16666

कोवैक्सीन: 1277

924 से 914

अब तक का टीकाकरण

उम्रवार टीकाकरण

16-44: 427734

45-60: 398371

60 से ऊपर: 242045

पुरुष: 588334

महिला: 479512

कोविशील्ड: 915027

कोवैक्सीन: 153123

150 लोगों को लगी वैक्सीन : सरधना कस्बे में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया गया। शिविर का शुभारंभ अनुज त्यागी व बिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पुलकित जैन ने बताया कि शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला प्रचारक सुधांशु, जिला शारीरिक प्रमुख कमल अक्लपुरा, जिला प्रचार प्रमुख दीपक राणा जीतपुर, नगर कार्यवाह श्यामसुंदर, अरुण कुमार व सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी