UP: बिजनौर में बाघ ने 13 साल के मासूम को मार डाला, फैली दहशत

उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव भोगपुर में पानी लेने गए बालक पर बाघ ने हमला कर निवाला बना डाला। घटना से गांव में दहशत मच गई। लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 10:41 PM (IST)
UP: बिजनौर में बाघ ने 13 साल के मासूम को मार डाला, फैली दहशत
बिजनौर में बाघ के हमले में 13 साल के बालक की मौत।

बिजनौर, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव भोगपुर में पानी लेने गए बालक पर बाघ ने हमला कर निवाला बना डाला। घटना से गांव में दहशत मच गई। लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने जब तलाश की तो बच्‍चा जख्‍मी हालत में मिला। आनन-फानन में ग्रामीण इसे अस्‍पताल ले गए, जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि अफसरों की टीम देर से पहुंची थी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोग दहशत में हैं।

खादर क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी वंशीलाल का मकान रामगंगा नदी पुल के पास है। पिता के अनुसार मंगलवार देर शाम उनका 13 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार घर के निकट लगे हैंडपंप से पानी लेने गया था। इसी दौरान गन्ने के खेत से निकला बाघ उसे उठाकर ले गया। स्वजन एवं ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ उसकी तलाश शुरू की। घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में विशाल लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसे सीएचसी अफजलगढ़ ले गए। सीएचसी प्रभारी डा. सर्वेश निराला ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, एक दिन पहले बाघ ने गांव के ही लेखराज सिंह पर हमला किया था। सूचना के बावजूद काफी देर तक पुलिस और वन विभाग की टीम नहीं पहुंची।

फैली रही दहशत

बाघ के बालक को ले जाने के बाद से चारों ओर दहशत का माहौल बना हुआ था। लोग लाठी-ड़डे लेकर बालक की तलाश कर रहे थे। गन्‍ने के खेत में बाघ के बालक को ले जाने पर लोग आशंकित थे। लोग दहशत में आगे बढ़ रहे थे।

अधिकारी ने बाघ के हमले पर क्‍या कहा

डीएफओ डा. मनोज शुक्ला का कहना है कि बाघ के हमले में बालक की मौत की घटना संज्ञान में है। बाघ को पकडऩे के लिए कैमरे और पिंजरा लगवाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें:- New Strain of COVID-19: कोरोना के स्ट्रेन-2 की UP में एंट्री, मेरठ के दो साल के बच्‍चे में संक्रमण की पुष्टि www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-new-strain-of-covid-19-uttar-pradesh-first-covid-19-strain-2-case-found-in-meerut-21217734.html

chat bot
आपका साथी