नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ को मिले तीन पदक

रांची में चल रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार को मेरठ के एथलीट्स ने तीन पदक जीते। यह पदक दौड़ और डिस्कस थ्रो में मिला है। अंडर-18 आयु वर्ग के रिले दौड़ में नितिन कुमार ने रजत पदक जीता है। अंडर-20 बालिका वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में शिवानी ने कांस्य पदक जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:00 AM (IST)
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ को मिले तीन पदक
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ को मिले तीन पदक

मेरठ । रांची में चल रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार को मेरठ के एथलीट्स ने तीन पदक जीते। यह पदक दौड़ और डिस्कस थ्रो में मिला है। अंडर-18 आयु वर्ग के रिले दौड़ में नितिन कुमार ने रजत पदक जीता है। अंडर-20 बालिका वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में शिवानी ने कांस्य पदक जीता है। शिवानी ने इस प्रतिस्पर्धा में 45.87 मीटर की दूरी नाप कर दूसरे स्थान रहते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। इनके अलावा रूपल ने अंडर-14 आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ में दमदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। ये सभी खिलाड़ी कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

इंदू और इशिका ने भी दी पदक पटखनी

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप में मेरठ की दिव्या तोमर के बाद दो और बालिका पहलवानों ने पदक की पटखनी लगाई है। चौ. चरण सिंह विवि के कुश्ती हाल में ट्रेनिंग लेने वाली इंदू तोमर और इशिका तोमर ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। कोच जबर सिंह के अनुसार दोनों ही पहलवानों ने शुरू से ही दमदार प्रदर्शन किया और अंत तक कड़ी टक्कर दी। इससे पहले दिव्या तोमर ने इसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।

जोनल स्पो‌र्ट्स फेस्ट में एमआइईटी का दबदबा : मेरठ में डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जोनल स्पो‌र्ट्स मीट में एमआइईटी का दबदबा रहा। एमआइईटी में आयोजित इस मुकाबले में मेरठ जोन से मेरठ, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर से पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सोमवार को हुए मुकाबले में बास्केटबाल, वालीबॉल ब्वायज और ग‌र्ल्स में मेजबान टीम प्रथम रही। खोखो ब्वायज में विद्या कॉलेज, खोखो ग‌र्ल्स में मेजबान टीम प्रथम रही। बैडमिंटन ब्वायज में एमआइईटी, बैडमिंटन ग‌र्ल्स में दीवान कॉलेज प्रथम रहा। टेबल टेनिस में दोनों वर्ग में एमआइईटी की टीम प्रथम रही। फुटबॉल में एमआइईटी का दबदबा रहा। शतरंज में बीआइटी ने बाजी मारी। संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में खेल से कई सीख मिलती है। साथ ही प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने सभी विजेताओं को ट्राफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया। निदेशक डा. मयंक गर्ग, डॉ डीके शर्मा, डा. अजय सिंह, वरुण कौशिक, अजय चौधरी, विश्वास गौतम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी