गैस डिलीवरी ब्वाय से तमंचे के बल पर हजारों की लूट

सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल में मंगलवार देर शाम घर के बाहर सिलेंडर देकर लौट रहे डिलीवरी ब्वाय को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए थैले में रखें हजारों रुपये की नकदी लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:00 AM (IST)
गैस डिलीवरी ब्वाय से तमंचे के बल पर हजारों की लूट
गैस डिलीवरी ब्वाय से तमंचे के बल पर हजारों की लूट

मेरठ, जेएनएन। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल में मंगलवार देर शाम घर के बाहर सिलेंडर देकर लौट रहे डिलीवरी ब्वाय को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए थैले में रखें हजारों रुपये की नकदी लूट ली। शोर मचाने पर बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की छानबीन कर रही है।

करनावल निवासी अजीत कुमार इंडेन गैस एजेंसी पर डिलीवरी ब्वाय है। वह मंगलवार शाम कस्बे में सिलेंडर सप्लाई कर घर आया था। इसी बीच एक युवक सिलेंडर लेने के बहाने घर आया और सिलेंडर लेकर चला गया। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों मकान में घुसे और डिलीवरी ब्वाय की कनपटी पर तमंचा लगाकर 24 हजार रुपये लूट लिये। बदमाश शोर मचाने पर डिलीवरी मैन को गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। इंस्पेक्टर अरविद कुमार ने बताया की गैस डिलीवरी ब्वाय से हुई घटना में कस्बे के ही दो युवक प्रकाश में आए हैं जिनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। पानी लेने जा रही किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी किशोरी ने बताया कि 31 जुलाई सुबह वह सरकारी नल से पानी भरने के लिए जा रही थी। गांव के ही चार युवक किशोरी को उठाकर एक घर में ले गए। दो युवक घर के बाहर खड़े हो गए। दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए। आरोप है कि शिकायत के बाद भी सरधना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने एक आरोपित को थाने से ही छोड़ दिया। मंगलवार को किशोरी ने आइजी से गुहार लगाई। एसपी देहात अविनाश पाण्डेय का कहना है कि किशोरी बार-बार बयान बदल रही है। आरोप है कि किशोरी के स्वजनों ने आरोपितों के स्वजनों से पैसों की भी डिमांड की थी। जांच जारी है।

अवैध निर्माण का विरोध करने पर मारपीट

मवाना : मोहल्ला कल्याण सिंह में अवैध निर्माण कर रास्ते रोकने का विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई।

मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी दिलशाद पुत्र फखरूद्दीन ने मंगलवार को एसडीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पड़ोसी आस मोहम्मद पुत्र याकूब ने अन्य के साथ मिलकर गत दिवस उसके घर के सामने अवैध निर्माण शुरू कर दिया। जिससे उसके घर का रास्ता बंद हो गया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने उक्त काम रुकवा दिया। आरोप है आरोपितों ने उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर मारपीट की। बीच-बचाव को आए स्वजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्कामुक्की की। मंगलवार को उक्त मामले में एसडीएम कमलेश गोयल ने एसओ से रिपोर्ट तलब की है।

chat bot
आपका साथी