मुजफ्फरनगर में शरद पूर्णिमा पर गंगा घाट पर जुटे श्रद्धालु, हजारों लोगों ने किया गंगा स्‍नान

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में शरद पूर्णिमा पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजी में स्नान किया तथा विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ाया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना यहां लगा रहा।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:39 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में शरद पूर्णिमा पर गंगा घाट पर जुटे श्रद्धालु, हजारों लोगों ने किया गंगा स्‍नान
शरद पूर्णिमा पर मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ में श्रद्धालु ।

मुज़फ्फरनगर, जेएनएन। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में शरद पूर्णिमा पर दूर दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजी में स्नान किया तथा विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ाया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना यहां लगा रहा। सभी ने इस पावन अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई। गंगा घाट पर महिलाओं की की संख्‍या अधिक रही। गंगा स्‍नान के बाद लोग मां गंगा की अराधना करते हुए नजर आए। तकरीबन दोपहर तक श्रद्धालु यहां जुटे रहे।

गंगा घाट पर गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने शुकदेव मंदिर, हनुमत धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, गंगा मंदिर, अखंड धाम, मां पीतांबरा धाम आदि में दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ाया।

प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांध कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मनौती मांगने वाले श्रद्धालुओं कीं भी दिन भर भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि व कारगिल शहीद स्मारक पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें शत शत नमन किया। इस दौरान नगरी के कई आश्रमों में भंडारा हुआ। 

chat bot
आपका साथी