थर्स स्पो‌र्ट्स क्लब व जसवंत राय हॉस्पिटल सेमीफाइनल में

किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम में जीसीए गट्स एन ग्लोरी टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 10:00 AM (IST)
थर्स स्पो‌र्ट्स क्लब व जसवंत राय हॉस्पिटल सेमीफाइनल में
थर्स स्पो‌र्ट्स क्लब व जसवंत राय हॉस्पिटल सेमीफाइनल में

जेएनएन, मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम में जीसीए गट्स एन ग्लोरी टी-20 क्रिकेट कॉरपोरेट लीग सीजन-1 में सोमवार रात दो मैच खेले गए। पहला मैच जेकेएमसीसी व थर्स स्पो‌र्ट्स क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर थर्स ने गेंदबाजी की। जेकेएमसीसी ने पांच विकेट खोकर 167 रन बटोरे। हैदर ने 66 रन व अफजाल ने 32 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए थर्स ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। थर्स की तरफ से शोभित ने 49 रन नाबाद व सुकांत ने 33 रन की पारी खेली। थर्स क्लब की तरफ से विनीत और रोहित ने दो-दो विकेट झटके व जेकेएमसीसी की तरफ से मनीष ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच शोभित, स्टार परफॉर्मर अíपत, बेस्ट बैट्समैन हैदर, बेस्ट गेंदबाज मनीष व बेस्ट फील्डर आशुतोष रहे।

दूसरा मैच जसवंत राय हॉस्पिटल व सिंडिकेट बैंक के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जसवंत राय हॉस्पिटल ने गेंदबाजी का फैसला किया। जसवंत राय हॉस्पिटल ने सिडिकेट बैंक को 135 पर ऑल आउट कर दिया। सिडिकेट बैंक की तरफ से सूरज रावत ने 34 रन की पारी खेली एवं तीन विकेट भी झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए जसवंत राय हॉस्पिटल ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जसवंत राय हॉस्पिटल की तरफ से रमीज ने 53 रन नाबाद व सुबोध ने 28 रन की पारी खेली। जसवंत राय हॉस्पिटल की तरफ से रविदर और सुबोध ने तीन-तीन विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच सुबोध शर्मा, स्टार परफॉर्मर सूरज रावत, बेस्ट बैट्समैन रमीज, बेस्ट गेंदबाज रविदर व बेस्ट फील्डर धीरज रहे।

chat bot
आपका साथी