Corona Vaccine In Meerut: मेरठ में अफसरों ने ऐसे की है वैक्‍सीनेशन की तैयारियां, 16 जनवरी का यह रहेगा प्‍लान

16 जनवरी को मेरठ के तीनों मेडिकल कालेज समेत 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। शासन ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण की जानकारी साझा की है। लांचिंग के दौरान सीमित संख्या में लोगों को टीका लगाया जाएगा।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:50 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 01:39 PM (IST)
Corona Vaccine In Meerut: मेरठ में अफसरों ने ऐसे की है वैक्‍सीनेशन की तैयारियां, 16 जनवरी का यह रहेगा प्‍लान
मेरठ में भी 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्‍सीनेशन की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

मेरठ, जेएनएन। Corona Vaccine In Meerut मेरठ में भी आखिर वो घड़ी आ गई, जिसका कोरोना काल में सबसे ज्यादा इंतजार था। 16 जनवरी को यहां के तीनों मेडिकल कालेज समेत 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। शासन ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण की जानकारी साझा की है। लांचिंग के दौरान सीमित संख्या में लोगों को टीका लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। कोविशील्ड वैक्सीन जल्द स्टोर में उपलब्ध करा दी जाएगी। 

स्वास्थ्यकर्मियों को टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लांच करने की घोषणा की है। पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन शर्मा ने बताया कि वैक्सीन रखने के लिए 28 कोल्ड चेन स्टोरों को मेंटेन कर लिया गया है। हरियाणा के करनाल से वैक्सीन नई दिल्ली भेजी जाएगी, जहां से यह वैक्सीन लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज स्थित अपर निदेशक स्वास्थ्य के परिसर में बने जोनल कोल्ड चेन स्टोर में रखी जाएगी। सभी कोल्ड चेन स्टोरों को सीसीटीवी से जोड़ा गया है। हर केंद्र पर छह-छह स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त किए जाएंगे। हालांकि लांचिंग डे पर यानी 16 जनवरी को कम संख्या में लाभार्थी टीकाकरण के लिए बुलाए जाएंगे। बाद में सोमवार व शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत टीकाकरण संचालित होगा।

इन 12 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

- लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज

- सुभारती मेडिकल कालेज, दिल्ली-देहरादून बाईपास

- एनसीआर मेडिकल कालेज, खरखौदा

- प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल

- डफरिन महिला जिला अस्पताल

- दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

- सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

- मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

- हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र

- कैंट अस्पताल

- पुलिस लाइन

- संतोष नर्सिंग केंद्र

पहले चरण में 19223 लोगों को लगेगा टीका

16 जनवरी से जिले में शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण में लाभाॢथयों की संख्या बढ़ गई है। वेबसाइड पर अपलोड रिपोर्ट के मुताबिक 19,223 लोगों को टीका लगाया जाएगा। अब नए नाम अपलोड नहीं होंगे। बाद में दूसरे और तीसरे चरण के मानकों पर खरे उतरने वालों को पंजीकृत किया जाएगा। उधर, 11 जनवरी को होने वाले ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग खासा अलर्ट है। इसी में तैयारियों को अंतिम रूप देना होगा।

पहले चरण में इन्हें लगेगा टीका

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में सरकारी व निजी डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाय, एएनएम, फार्मासिस्ट व अन्य हेल्थवर्कर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 19223 में से करीब पचास फीसद लाभार्थी निजी क्षेत्रों के हैं।

टीकाकरण का फाइनल ट्रायल 11 को

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि 11 जनवरी को सभी 37 केंद्रों पर आयोजित होने वाले 70 सत्रों को लेकर माक ड्रिल होगा। इसके लिए 35 नोडल और 16 जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह फाइनल ट्रायल होगा। हर केंद्र पर डमी वैक्सीन के लिए 15-15 लोगों को बुलाया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो इसी तर्ज पर 16 को वास्तिवक टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी