मेडिकल में चोरों का आतंक, दो मोबाइल की दुकानों में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद Meerut News

चोरों के हौसले मेरठ में अनलॉक के दौरान बुलंद होते जा रहे हैं। लूटपाट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं इस घटना को अंजाम देते हुए चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:22 PM (IST)
मेडिकल में चोरों का आतंक, दो मोबाइल की दुकानों में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद Meerut News
मेडिकल में चोरों का आतंक, दो मोबाइल की दुकानों में लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद Meerut News

मेरठ, जेएनएन। अनलॉक-वन के दौरान बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन लूट-चोरी की वारदातें हो रही हैं। बुधवार अलसुबह चोरों ने दो मोबाइल शोरूम पर धावा बोल दिया और लाखों रुपये का माल साफ कर दिया। एक जगह पर बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। साथ ही पुलिस से लोगों ने गश्‍त बढ़ाने की भी मांग की है।

मोबाइल भी चुरा ले गए चोर

मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर छह निवासी प्रेम भूषण का मंसा देवी रोड पर मोबाइल शोरूम है। बुधवार रात वह शोरूम बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब चार-पांच बजे बदमाशों ने शोरूम के ताले तोड़ दिए और 15 हजार नकदी और करीब 25 हजार के मोबाइल चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोसियों ने उनको जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए, लेकिन उन्होंने मुहं पर कपड़ा बांध रखा है। थाने में तहरीर दे दी है।

चोरों के कई महत्‍वपूर्ण सुराग आए सामने

वहीं, जागृति विहार सेक्टर तीन निवासी राजीव टंडन की सेक्टर चार में ही मोबाइल की दुकान है। रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पत्नी दवाई लेने जा रही थी। उन्होंने ताले टूटे देखे तो जानकारी दी। वह आनन-फानन में पहुंचे और पुलिस को बुलाया। बताया कि चोर करीब 17 हजार रुपये और 30-35 हजार रुपये के मोबाइल ले गए। थाना प्रभारी कुलवीर सिंह ने बताया कि मंसा देवी रोड पर हुई चोरी के दौरान तीन बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही उनको दबोच लिया जाएगा। वहीं, सेक्टर चार की चोरी के मामले में जांच चल रही है।  

chat bot
आपका साथी