सिगरेट पिलाकर चालक को किया बेहोश, ई-रिक्शा ले गया बदमाश

परतापुर क्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को बेहोश कर फेंक दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। रविवार को चालक मालिक के साथ थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:15 AM (IST)
सिगरेट पिलाकर चालक को किया बेहोश, ई-रिक्शा ले गया बदमाश
सिगरेट पिलाकर चालक को किया बेहोश, ई-रिक्शा ले गया बदमाश

मेरठ, जेएनएन। परतापुर क्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को बेहोश कर फेंक दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। रविवार को चालक मालिक के साथ थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

ब्रह्मापुरी थाना क्षेत्र के मोंटू शर्मा का ई-रिक्शा टीपीनगर थाना क्षेत्र का शिवपुरम निवासी जोगेंद्र चलाता है। बुधवार शाम मलियाना पुल के पास एक व्यक्ति सवारी बनकर बैठा। उसने परतापुर क्षेत्र के भगवती कुंज में चलने के लिए कहा। जैसे ही वह भगवती कुंज के पास पहुंचे तो सवारी ने जोगेंद्र को सिगरेट पीने के लिए दी। उसे पीते ही वह बेसुध हो गया। शनिवार को जब आंख खुलीं तो वह जिला अस्पताल में था। स्वजन ने उसे मामले की जानकारी दी। रविवार को वह ई-रिक्शा मालिक को लेकर परतापुर थाने पहुंचा और लूट के बारे में बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।

कंकरखेड़ा थाने में हुई शांति समिति की बैठक : कंकरखेड़ा थाने में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाया गया था। बैठक में सीओ दौराला आशीष शर्मा, एसीएम व इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने लोगों से कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में किसी भी तरह के शरारती तत्वों से बचना होगा। अगर, कोई शरारती तत्व नजर में आता है तो उसकी तत्काल जानकारी थाना पुलिस को दें। कोई भी लावारिस वस्तु को सार्वजनिक स्थान पर देखने पर खुद छूने से पहले पुलिस को बताएं। साथ ही अधिकारियों ने गांव, मोहल्ले में आम समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी